MOU signing activity

दिनांक 4 फरवरी 2025 को स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में दो अनुबंध हस्ताक्षर किए गए।पहला अनुबंध महाविद्यालय और नटराज कच्ची घानी, सरोना रायपुर के बीच हुआ। दूसरा अनुबंध महाविद्यालय और सिद्धाचलन लेबोरेटरी के बीच हुआ।इस MOU के दौरान प्राचार्य डॉ (श्रीमती) सोनिता सत्संगी, नटराज कच्ची घानी से श्री पंकज सोनी, श्रीमती चांदनी सोनी,एवं सिद्द्धाचलम लबोरेटरी से डा भावना जैन , महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण  और छात्र उपस्थित रहे। प्राचार्य ने बताया कि यह अनुबंध छात्र-छात्राओं के कौशल विकास में मील का पत्थर साबित होगा।यह अनुबंध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए नए अवसर प्रदान करेगा और उनके कौशल विकास में मदद करेगा।

MOU signing activity
Date: 04-02-2025